रामपुर गांव से फरार इश्तिहार वारंटी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पुलिस ने मारपीट के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे इश्तिहार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 21, 2025 9:02 PM

अरियरी. थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पुलिस ने मारपीट के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे इश्तिहार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर गांव में छापेमारी की गई. जिसमें रामपुर निवासी सत्येंद्र यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव को पकड़ा गया. धर्मेंद्र यादव के खिलाफ मारपीट के गंभीर आरोप हैं और वह काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस द्वारा पहले से जारी इश्तिहार के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है