घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने जहर खा दी जान

नूरसराय थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में एक महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर सल्फास की गोली खा ली.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 23, 2025 10:04 PM

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में एक महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर सल्फास की गोली खा ली. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात करीब मौत हो गई. मृतका रणजीत कुमार की 28 वर्षीय पत्नी फुलमंती कुमारी थी. परिवार वालों ने बताया कि वह पिछले कुछ महीने से पारिवारिक विवाद और घरेलू तनाव से परेशान थी. घर के लोग अपने – अपने काम में व्यस्त थे. इसी दौरान कमरे में जहर खा ली. काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो बच्चे उसे देखने गए तो वह बेहोश पड़ी थी. अस्पताल संचालक की सूचना पर लहेरी थाना पुलिस क्लिनिक पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. जीरो एफआईआर कर संबधित थाना को भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है