खाद के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी

शहर के पटेल चौक स्थित बिस्कोमान केंद्र के काउंटर पर खाद लेने को किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 10, 2025 9:30 PM

शेखपुरा.शहर के पटेल चौक स्थित बिस्कोमान केंद्र के काउंटर पर खाद लेने को किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है.खाद लेने को उमड़ी भीड़ में बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल हैं. घंटों धुप में खड़ी भीड़ में लोगों को अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ रहा है. धान की फसल के बाद अब खेतों में गेंहू की फसल में खाद डालने को लेकर किसानों की भीड़ विस्कोमान गोदाम पर उमड़ी है. बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ में खाद लेने को महिलाओं की भीड़ भी अलग नजारा पेश कर रहा है. इस तरह की भीड़ में बड़ी संख्या में पहली बार महिलाए भी दिख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है