धान फसलों की कटाई में जुटे किसान

विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही किसान अब धान फसलों की कटाई के काम में जुट गए हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 7, 2025 9:48 PM

शेखपुरा. विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही किसान अब धान फसलों की कटाई के काम में जुट गए हैं. किसान और मजदूर तेजी से अब धान की तैयार फसलों को खलिहान में लाने में जुटे हुए हैं. इस संबंध में किसान प्रमोद कुमार ने बताया कि इस बार जिले में धान फसल की बहुत ही अच्छी पैदावार हुई है और धान की फसल अब खेतों में तैयार खड़ी है. किसानों के द्वारा धान की कटनी भी शुरू कर दी गई थी .लेकिन मोंथा चक्रवात के प्रभाव से जिले में हुई बारिश ने खेतों को गीला कर दिया था. जिससे धान की कटनी का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गया था. इसके साथ छठ पर्व के बाद ही विधानसभा चुनाव के निकट आने के कारण लोग चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. इसके कारण खेतों में काम काज प्रभावित हो रहा था. अब चुनाव खत्म होने के साथ ही किसान धान की फसलों की कटाई में जुड़ गए हैं. किसानों का कहना है कि हाल के कई वर्षों के बाद धान की बहुत ही अच्छी पैदावार हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है