उकसी गांव में भटकी बाघिन के हमले में किसान घायल

चेवाड़ा प्रखंड के उकसी गांव में भटकी बाघिन के हमले में एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 5, 2025 9:59 PM

शेखपुरा. चेवाड़ा प्रखंड के उकसी गांव में भटकी बाघिन के हमले में एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में घायल किसान 35 वर्षीय सुरेंद्र महतो को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इस संबंध में बताया गया की एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ इस क्षेत्र में भटक आयी है और पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग गांवों में विचरण कर रही है. घटना में घायल किसान सुनसान नदी की ओर गया था, तभी उसपर शावक ने हमला किया था.ग्रामीणों के अनुसार, बाघिन और उसके शावकों को इससे पहले लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के सिरखंडी, गौरा और नौवां गांवों में भी देखा गया था. अब उनके शेखपुरा जिले की सीमा में पहुंचने की सूचना से लोगों में भय का वातावरण है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से बाघिन और उसके शावकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मांग की है. फिलहाल वन विभाग की टीम को अलर्ट पर रखा गया है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है. इस घटना से आसपास के ग्रामीणों के बीच भी भय देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है