करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत
अरियरी प्रखंड अंतर्गत सोहदी गांव में करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान सोहदी गांव निवासी 64 बर्षीय माधो यादव के रूप में हुई है.
शेखपुरा. अरियरी प्रखंड अंतर्गत सोहदी गांव में करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान सोहदी गांव निवासी 64 बर्षीय माधो यादव के रूप में हुई है. यह घटना तब घटी जब किसान धान की खेत में लगी हुई फसल को देखने जा रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि खेत की मेंढ पर से गुजर रहे किसान का पैर फिसलने से वह निकट में लगे ट्रांसफॉर्मर के अर्थिंग की चपेट में आ गए. खेत में छटपटाते देखकर उनकी पत्नी चिल्लाने लगी.इसके बाद आसपास के लोग दौड़े और उन्हें घायलावस्था में इलाज हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल ला रहे थे. इसी दौरान उनकी रास्ते में ही मौत हो गई. घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली कम्पनी के खिलाफ रोष व्याप्त है.ग्रामीण मुआवजे देने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
