निबंधन सब रजिस्ट्रार को दी गई विदाई

निबंधन कार्यालय के सब रजिस्ट्रार मनिंद्र नाथ झा का प्रमोशन एआईजी पद पर होने के साथ उनका तबादला दरभंगा कमिश्नरी कर दिया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 11, 2025 9:42 PM

शेखपुरा. निबंधन कार्यालय के सब रजिस्ट्रार मनिंद्र नाथ झा का प्रमोशन एआईजी पद पर होने के साथ उनका तबादला दरभंगा कमिश्नरी कर दिया गया है. जबकि शेखपुरा में नए सब रजिस्ट्रार के तौर पर नीतीश कुमार को जिम्मेवारी दी गई है. नए सब रजिस्ट्रार शुक्रवार को पूर्णिया से यहां आकर अपना योगदान दिया. जबकि निवर्तमान सब रजिस्ट्रार के लिए विदाई सह सम्मान समारोह और नए सब रजिस्ट्रार का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसडीएम राहुल कुमार,धर्मराज कुमार सहित क़ातिब संघ से जुड़े कातिब और मुंशी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है