पिकअप वैन लूटकांड का पुलिस ने दो घंटे में किया पर्दाफाश

जिले में अपराध पर नकेल कसते हुए चेरो थाना पुलिस ने सोमवार की रात एनएच-20 पर हुए पिकअप भान लूट कांड का महज दो घंटे में खुलासा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.

By AMLESH PRASAD | April 15, 2025 11:02 PM

बिहारशरीफ. जिले में अपराध पर नकेल कसते हुए चेरो थाना पुलिस ने सोमवार की रात एनएच-20 पर हुए पिकअप भान लूट कांड का महज दो घंटे में खुलासा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस घटना में शामिल पांच शातिर बदमाशों को हथियार, लूट की गयी सामग्री और वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना द्वारिका बिगहा के पास की है, जहां पेंट से लदा एक पिकअप वैन बख्तियारपुर से बिहारशरीफ की ओर आ रहा था. इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने चालक को जबरन वाहन से उतार दिया और पिकअप लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में चेरो थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की.

तकनीक और तेज कार्रवाई से मिली कामयाबी : पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और मानवीय सूचना तंत्र के सहारे अपराधियों की गतिविधियों का बारीकी से पीछा किया. पुलिस को पीछे आते देख अपराधियों ने पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव के पास पिकअप वाहन छोड़ दिया और ऑल्टो कार से भागने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और पूछताछ के दौरान उन्होंने लूट में संलिप्तता स्वीकार की.

गिरफ्तारी के साथ लुटे गये सामानों की बरामदगी : अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गयी गाड़ी व उसकी चाभी, एक देसी कट्टा, पांच मोबाइल फोन, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, 8,280 रुपये नकद और पेंट्स से भरा कार्टून भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के चालीस कुटवा निवासी गुलशन कुमार व रोहित कुमार, पंडारक के भगवतीपुर कटमोर गांव निवासी विक्की कुमार, खुसरूपुर गोपाल टोला गांव निवासी सौरव चंद्र और मालसलामी रिकाबगंज गांव निवासी पवन कुमार शामिल है. चेरो थानाध्यक्ष बिकेश कुमार, मनोज कुमार, दारोगा बिरझन राम, सिपाही राम गोविंद कुमार, विनय कुमार, चंदन कुमार, पिंटू कुमार, रितेश कुमार, नवनीत कुमार, राजेश शर्मा सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है