दर्जनों अधिकारियों व शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 में लापरवाही बरतने वाले दर्जनों अधिकारियों, कर्मियों तथा शिक्षकों पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्पष्टीकरण की गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 23, 2025 10:55 PM

बिहारशरीफ. विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 में लापरवाही बरतने वाले दर्जनों अधिकारियों, कर्मियों तथा शिक्षकों पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्पष्टीकरण की गई है. अपने स्पष्टीकरण में उन्होंने कहा है कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 में जहां शिक्षकों को बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है, वहीं अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है. यह पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित समय तक ही संचालित किया जाएगा.ऐसे में गंभीरता पूर्वक कार्य नहीं किए जाने पर विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम में बाधा आ सकती है .अनुमंडल क्षेत्र में दर्जनों अधिकारियों तथा कर्मियों के द्वारा इस विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरती जा रही है. इसे देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी वैभव काजले नितिन के द्वारा संबंधित अधिकारियों, कर्मियों व शिक्षकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगी गई है. संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा. तब तक के लिए संबंधित अधिकारियों, कर्मियों तथा शिक्षकों का वेतन स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि विगत चार अगस्त को संबंधित अधिकारियों तथा कर्मियों के साथ जुम मीटिंग के माध्यम से निर्वाचन कार्य को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी. इसके वावजूद कई अधिकारी व कर्मी उसमें भी अनुपस्थित पाए गए थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण बैठक में भी अनुपस्थित थे. उक्त कृत्य आपकी उदासीनता एवं लापरवाही को दर्शात है. इधर राजगीर के अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा भी विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम में अभिरुचि नहीं लेने वाले अधिकारियों तथा शिक्षकों पर स्पष्टीकरण की गई है. कार्रवाई की जद में आए अधिकारी व कर्मी:-

रश्मि कुमारी- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सदर

आनंद शंकर- प्रखण्ड शिक्षा पचाधिकारी, रहुई

अंशु कुमारी- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बिहार शरीफ

शशि कुमार- प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, रहुई

धर्मेन्द्र कुमार चौधरी- प्रखण्ड वृषि पदाधिकारी, बिहारशरीफ

दीपक कुगार- प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी, बिहारशरीफ

सुभाष प्रसाद सिंह- प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी, बिहारशरीफ

कृष्ण कन्हैया- प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, रहुई

रामविलास प्रसाद- पंचायत सचिव, पलटपुरा, बिहारशरीफ

राज कमल दास- प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, रहुई

अश्विन्द कुमार- पंचायत सचिव सरबहदी, बिहारशरीफ

कुमारी कंचन गुप्ता- पंचायत सचिव, मुरौरा, बिहारशरीफ

रेखांशु सिन्हा- महिला पर्यवेक्षिका, बिहारशरीफ सदर

सोनी कुमारी- महिला पर्यवेक्षिका, विहारशरीफ सदर

अजय कुमार- कृषि समन्वयक, रहुई,

श्वेता कुमारी- प्रखण्ड समन्वयक, रहुई

सुबोध कुमार निराला- कृषि समन्वयक, रहुई

कुमार धनंजय- कृषि समन्वयक, रहुई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है