लंबित मामलों के अनुसंधान में लाएं तेजी : एसडीपीओ

एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में थानाध्यक्षों के संग रविवार को तेलमर स्थित एसडीपीओ कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया.

बिहारशरीफ. एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में थानाध्यक्षों के संग रविवार को तेलमर स्थित एसडीपीओ कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में क्षेत्र के थाना-प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. गोष्ठी की शुरुआत में एसडीपीओ ने पदाधिकारियों को बिहार विस चुनाव-2025 को सफल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह सफलता पुलिस टीम की कड़ी मेहनत, समन्वय और सूझबूझ का परिणाम है. उन्होंने ने विगत माह में दर्ज विभिन्न कांडों की विस्तृत समीक्षा की. किस थाने में कौन-से मामले लंबित हैं, किन कांडों में प्रगति हुई है और किन मामलों में अनुसंधान तेज़ करने की आवश्यकता है. इन सभी बिंदुओं पर अधिकारियों से रिपोर्ट ली गई. साथ ही एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को ई-साक्ष्य ऐप (भारत सरकार के एनआईसी द्वारा विकसित एक मोबाइल ऐप है, जो पुलिस को आपराधिक मामलों में अपराध स्थल की वीडियो, फोटो और बयान जैसे सबूत डिजिटल तरीके से रिकॉर्ड, सुरक्षित और प्रबंधित करने में मदद करता है) को मोबाइल में अपलोड करने एवं प्रत्येक केस का घटनास्थल एवं बयान अपलोड करने का निर्देश दिया. एनआईसी ई-मेल डेली चेक करने की बात कही. प्रत्येक आईओ को कम से कम चार केस प्रति महीने डिस्पोजल करने को कहा. रनिंग रजिस्टर ऑनलाइन कॉपी बनाने, सभी आईओ को ऑनलाइन/ कंप्यूटराइज्ड डायरी लिखनें, मालखाना को ऑनलाइन/ कंप्यूटराइज्ड रखने, थाना परिसर को साफ-सफाई रखने, सॉफ्ट पुलिसिंग आदि निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >