आज बिहारशरीफ में भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित

गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर नालंदा पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 13, 2025 9:18 PM

बिहारशरीफ. गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर नालंदा पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की हैं. पुलिस ने जानकारी दी है कि आज शुक्रवार को बिहारशरीफ शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस एवं ट्रक) के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. नालंदा कॉलेज मतगणना स्थल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 250 से अधिक ट्रैफिक पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है़ शहर के मुख्य मार्गों पर वैकल्पिक यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो़ नालंदा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन के साथ सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है