सारे गांव से चार लाख का अंग्रेजी शराब बरामद

गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए सारे नोआवां रोड मे स्थित मुर्गी फार्म के बगल खेत से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 11, 2025 8:59 PM

अस्थावां. गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए सारे नोआवां रोड मे स्थित मुर्गी फार्म के बगल खेत से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई है. थानाध्यक्ष ऋतुरंजन ने बताया कि 375 एम एल का 359 बोतल 750 एम एल का 175 बोतल बरामद किया गया है. दो दिन पहले भी थाना क्षेत्र में साढ़े चार पेटी दारू बरामद किया गया था. बाजार में इसकी कीमत करीब चार लाख है. उन्होंने बताया कि खेप मंगाने वाली की पहचान कर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा है कि जल्द ही क्षेत्र में शराबबंदी का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है