बड़ी संगत पुल पर से आज हटाया जायेगा अतिक्रमण

नगर क्षेत्र के बड़ी संगत पुल पर से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर 06 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 5, 2026 10:13 PM

शेखपुरा. नगर क्षेत्र के बड़ी संगत पुल पर से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर 06 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है. अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर अंचलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी नियुक्त किये जाने की मांग की. गौरतलब है कि इसके पहले भी इस जमीन पर से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर तिथि तो निर्धारित तो हुई थी परंतु अब तक इस दिशा में कार्रवाई नहीं हो पाई थी. ऐसे में एक बार फिर प्रशासन द्वारा अतिक्रमित भूमि पर से कब्ज़ा हटाए जाने को लेकर तिथि का निर्धारण किया गया है. बताया जाता है कि करीब 28 डिसमिल जमीन पर कई लोगों द्वारा अतिक्रमण कर उस पर घर बना लिया गया है. इस मामले को लेकर पूर्व में स्थानीय निवासी पूनम देवी ने डीएम एवं कई अधिकारियों को आवेदन देते हुए अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की थी. इसके बाद प्रशासन द्वारा जांच की कार्रवाई की गई और फिर पाया गया कि कमासी मौजा स्थित बड़ी संगत पुल पर थाना नंबर 177 खाता 123 खसरा संख्या 4217 ,रकवा 28 डिसमिल जमीन पर अतिक्रमण कर कई घरों का निर्माण कर लिया गया है. अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर आसपास के लोगों की निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई पर एक बार फिर टिक गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है