राजद का संगठन की मजबूती पर बल

संगठन की मजबूती को लेकर राजद की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में राजद द्वारा चलाए गए विभिन्न अभियानों की भी समीक्षा की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 13, 2025 9:46 PM

शेखपुरा. संगठन की मजबूती को लेकर राजद की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में राजद द्वारा चलाए गए विभिन्न अभियानों की भी समीक्षा की गई. समाहरणालय के समीप स्थित एक सभागार में आयोजित बैठक में पूर्व सांसद सह विधायक भूदेव चौधरी ,पूर्व मंत्री सह एमएलसी कार्तिकेय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. जबकि, शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने भी इस बैठक में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई.मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संगठन की मजबूती को लेकर विशेष बल दिया गया. कार्यक्रम में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की और हर बूथ पर संगठन को मजबूत रखने की दिशा में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाने पर विशेष बल दिया .वहीं पार्टी द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान पर भी विशेष चर्चा की गई .इसके साथ ही बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं के सुझाव पर भी गंभीरता से चर्चा की गई.वहीं मौके पर मौजूद शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों में महागठबंधन के प्रति खासा उत्साह है .हर बूथ पर कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय हैं और आगामी चुनाव में पूरे बिहार के साथ-साथ शेखपुरा जिले में भी महागठबंधन का प्रदर्शन काफी बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करने में हर क्षेत्र में राजद एवं महागठबंधन का हर कार्यकर्ता पूरी तरह अपनी सक्रियता लगातार दिखा रहे हैं. एनडीए सरकार की गलत नीतियों एवं तानाशाहार रवैये से धरातल पर आम लोगों में आक्रोश साफ देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में बिहार में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी. कार्यक्रम के मौके पर कार्यकर्ताओं को कई आवश्यक जिम्मेवारियां भी दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है