जेंडर रिस्पॉन्सिव केयर और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं पर जोर
सदर अस्पताल में साझा कार्यक्रम के अंतर्गत मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.
बिहारशरीफ. सदर अस्पताल में साझा कार्यक्रम के अंतर्गत मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसीएमओ सह उपाधीक्षक डॉ. कुमकुम ने की. बैठक में पिरामल फाउंडेशन की जेंडर प्रोग्राम लीडर वीणा कुमारी और गांधी फेलो सुभोजित देसाई ने समावेशी एवं जेंडर रिस्पॉन्सिव केयर पर विस्तार से चर्चा की. हिंसा से पीड़ित महिलाओं और लड़कियों को मनोवैज्ञानिक सहयोग, उपचार और कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए महिला हेल्पलाइन और जिला विधिक सेवा प्राधिकार से रेफरल लिंकेज पर भी विचार हुआ. बैठक में सभी विभागों के इंचार्ज, नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, ममता और पोषण सलाहकार मौजूद रहे। समीक्षा के दौरान अस्पताल में आए घरेलू हिंसा के एक केस की प्रस्तुति की गई और इस पर विचार किया गया कि संस्थान में जेंडर रिस्पॉन्सिव केयर को और कैसे बढ़ावा दिया जाए. विशेष रूप से लेबर रूम में सम्मानजनक मातृत्व सेवा पर बल दिया गया. पोषण पुनर्वास केंद्र को लेकर अति कुपोषित बच्चों के एडमिशन और आवश्यक रेफरल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. अस्पताल प्रबंधक मोहम्मद इमरान ने विभागीय समन्वय को मजबूत करने, सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने और सभी विभागों को प्रोटोकॉल के पालन का निर्देश दिया. पोषण पुनर्वास काउंसलर ने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी साझा की. साथ ही लक्ष्य कार्यक्रम के तहत लेबर विभाग को व्यवस्थित करने और रोगियों को आसानी से गुणवत्तापूर्ण सेवा दिलाने पर जोर दिया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा, आपसी समन्वय बढ़ाना और रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा. इस दौरान सभी विभागों ने अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
