मेंटेनेंस को लेकर बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आगामी दशहरा पर्व आने को लेकर आठ दिन फिर से नगर क्षेत्र में बिजली सेवा बाधित रहेगी. पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मेंटेनेंस कार्य और कवर बिजली तार लगाने को लेकर यह सूचना जारी की गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 7, 2025 10:16 PM

शेखपुरा. आगामी दशहरा पर्व आने को लेकर आठ दिन फिर से नगर क्षेत्र में बिजली सेवा बाधित रहेगी. पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मेंटेनेंस कार्य और कवर बिजली तार लगाने को लेकर यह सूचना जारी की गई है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि 7 सितंबर से 15 सितंबर तक नगर क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी. पहले दिन कटरा फीडर और उसके अगले एक दिन बाद दिन मंगलवार को गिरिहिंडा़ फीडर से बिजली आपूर्ति सेवा बाधित की जाएगी. एक दिन के अंतराल पर कटरा और गिरिहिंडा़ फीडर का मेंटेनेंस कार्य को लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी दी गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत संरक्षण के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि दशहरा, दीपावली, छठ आदि त्योहारों के दौरान बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाधित और दुर्घटना रहित बिजली पहुंचाने को लेकर यह व्यवस्था से होने वाली कठिनाई के लिए खेद प्रकट किया है. बताया कि नगर क्षेत्र के लगभग सभी उपभोक्ताओं को कवर बिजली तार से आच्छादित करने को लेकर इस अभियान के दौरान उन्हें कुछ कठिनाई की संभावना है. उन्होंने उपभोक्ताओं से समय रहते बिजली संबंधी सभी आवश्यक कार्य पूरा कर लेने की सलाह दी है. गौरतलब, है कि इसके पूर्व बिजली कंपनी द्वारा पिछले एक पखवाड़ा से लगातार अंतराल पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है