करेंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत

स्थानीय प्रखण्ड के मैराबरीठ पंचायत के बरीठ गांव में बुधवार को करेंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 16, 2025 9:49 PM

कतरीसराय. स्थानीय प्रखण्ड के मैराबरीठ पंचायत के बरीठ गांव में बुधवार को करेंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बरीठ गांव के पश्चिम टोला के जोड़ा बाबा के नजदिक बिपीन प्रसाद के घर के समीप पोल पर चढ़ कर बिजली मिस्त्री काम कर रहा था उसी दौरान बिजली का झटका लगा तथा पोल से निचे गिर गया ग्रामीणों के सहयोग से पीड़ित व्यक्ति को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया. पावापुरी लेजाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई मृतक कि पहचान पवन कुमार जो कि पुर्वी चम्पारण के सुपौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव के रहनेबाला बताया जाता है इस संबंध में बिजली विभाग के जेई आलोक कुमार ने बताया कि लाईन का सटडाउन नहीं लिया गया था. जिस क्षेत्र में बिजली का काम चल रहा था वहीं ट्रांसफार्मर से स्वीच डाउन कर कार्य किया जा रहा था. घटना के समय भी ट्रान्सफर का लाईन कटा हुआ था. फिर भी पोल में बिजली प्रवाहित होना आश्चर्यजनक है. मुझे लगता है किसी उपभोक्ता ने दो दो ट्रान्सफर से लाइन ले रखा था. दुसरे ट्रांसफार्मर से कनेक्सन के वजह से बिजली सप्लाई नहीं बंद हुआ था. तथा ये दुर्घटना घटित हो गया है. जो जांच के बाद स्पष्ट होगा तथा दोषी उपभोक्ताओं पर कार्रवाई किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है