रेल पटरी किनारे ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत
वेना थाना क्षेत्र के इमली बीघा हॉल्ट और वेना रेलवे स्टेशन के बीच पिलर नंबर 17/30 के बीच बुधवार की शाम रेल पटरी किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया गया.
बिहारशरीफ. वेना थाना क्षेत्र के इमली बीघा हॉल्ट और वेना रेलवे स्टेशन के बीच पिलर नंबर 17/30 के बीच बुधवार की शाम रेल पटरी किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया गया. बुजुर्ग व्यक्ति का उम्र लगभग 70 से 75 के बीच है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कोई अज्ञात ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक उजला धोती और कुर्ता पहने हुए हैं. घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही वेना थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक बुजुर्ग व्यक्ति देख कर बिना जांच पड़ताल किए हुए वापस लौट गये. वेना थाना में पदस्थापित दरोगा नवीन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि से देखने में ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है. मौत की सूचना रेल थाना पुलिस को दी गई है.शव को पहचान के लिए जांच पड़ताल की जा रही है. रेल थानाध्यक्ष संजय कुमार पंडित ने बताया कि स्टेशन मास्टर के द्वारा मेमो दिया जायेगा. उसके बाद शव को कब्जे में लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
