स्कॉर्पियो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
दीपनगर थाना क्षेत्र के बाजार में बुधवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने टोटो में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर एक बुजुर्ग की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के बाजार में बुधवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने टोटो में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर एक बुजुर्ग की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.मृतक की पहचान 80 वर्षीय सुखदेव यादव, निवासी रघुबिगहा, थाना नालंदा के रूप में की गई है. घायलों में द्वारिका यादव, शिव यादव और विनोद यादव शामिल हैं। सभी घायल भी रघुबिगहा गांव के रहने वाले हैं. परिजनों के अनुसार, सभी लोग एक टोटो वाहन से हिलसा कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे. इसी दौरान दीपनगर बाजार के समीप तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने टोटो में सीधी टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक ने जिम्मेदारी का परिचय देते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, चिकित्सकों ने जांच के बाद सुखदेव यादव को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
