तीन कट्टे के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार

सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिरारी थाना पुलिस ने सदर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव में छापामारी कर एक घर बक्से में छुपाकर रखे गए 3 की संख्या में देसी पिस्तौल बरामद की.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 29, 2025 9:22 PM

शेखपुरा. सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिरारी थाना पुलिस ने सदर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव में छापामारी कर एक घर बक्से में छुपाकर रखे गए 3 की संख्या में देसी पिस्तौल बरामद की. जबकि पुलिस गृहस्वामी को भी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार गृहस्वामी और पूर्ण दृष्टिबाधित 70 वर्षीय बुजुर्ग देवेंद्र सिंह बताया गया है. गिरफ्तार बुजुर्ग से घर से बरामद तीनो पिस्तौल को पुलिस ने जब्त कर ली. साथ ही स्थानीय सिरारी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया. छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष आयुष कुमार तथा पुलिस सब इंस्पेक्टर मो परवेज हैदर ने संयुक्त रूप में की. इस बाबत थाना अध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गिरफ्तार देवेंद्र सिंह अपने घर में हथियारों को छुपाकर रखे है. इसकी सूचना मिलने के बाद सुल्तानपुर गांव पहुंचकर गिरफ्तार आरोपी के घर के अंदर बक्से में छुपाकर रखे गए तीनों अवैध पिस्तौल को बरामद कर ली. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी का कोई अपराधिक इतिहास नहीं मिला है. आशंका जताई गई है कि बुजुर्ग शौकिया रूप में अपने पास हथियारों को रखा था. उधर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभात सिंह ने कहा कि गिरफ्तार बुजुर्ग के घर में कोई उनके पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित रहने का फायदा उठाकर रखा होगा. उन्होंने कहा गिरफ्तार बुजुर्ग गांव के काफी गरीब और सज्जन व्यक्ति माने जाते है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार देवेंद्र सिंह 20 वर्षों से दोनों आंखों से दृष्टिबाधित है. 24 घंटे में 20 हुए गिरफ्तार शेखपुरा. पिछले 24 घंटे में पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें आठ लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी बताया गया कि महुली कुसुंभा अरियरी हथियावां और मेहुस थाना पुलिस ने आठ लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. जबकि करंडे और जयरामपुर थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके खिलाफ न्यायालय द्वारा इश्तिहार संबंधी वारंट जारी किया गया था. जबकि, कसार करंडे चेवाड़ा और कोरमा थाना से न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर फरार 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी लोगों को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है