जुआ खेलते आठ गिरफ्तार, नकद व मोबाइल बरामद

लहेरी थाना पुलिस ने रविवार को मेहरपर मोहल्ले में छापेमारी कर जुआ खेलते आठ लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 25, 2025 9:56 PM

बिहारशरीफ. लहेरी थाना पुलिस ने रविवार को मेहरपर मोहल्ले में छापेमारी कर जुआ खेलते आठ लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से करीब 15 हजार रुपये नगद, नौ मोबाइल फोन, ताश की गड्डी और अन्य सामान जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पहाड़पुरा निवासी बबलू कुमार, राहुल कुमार, शैलेन्द्र कुमार और कुंदन कुमार, पक्की तालाब निवासी मोहम्मद सुल्तान तथा अलीनगर निवासी मिथुन कुमार क है. ये सभी लोग गुप्त रूप से जुआ खेल रहे थे. सूचना मिलने पर लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की और आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों के पास से बरामद नगद राशि, मोबाइल फोन और ताश की गड्डियों को जब्त कर लिया गया है. प्राथमिक जांच के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है