बाढ़ पीड़ितों को राहत देने में झोंकी ताकत
घाटकोसुम्भा प्रखंड में बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर लोगों को हो रही परेशानियों को कम करने में जिला प्रशासन ने जोर शोर से जुट गई है.
शेखपुरा. घाटकोसुम्भा प्रखंड में बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर लोगों को हो रही परेशानियों को कम करने में जिला प्रशासन ने जोर शोर से जुट गई है. इस सम्बन्ध में जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी सरोज पासवान ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में घाटकुसुम्भा प्रखंड के बाढ़ से पीडि़त गांव माफो, बेलौनी, सहरा, गुरेरा, गदबदिया एवं सुजावलपुर आदि में जिला प्रशासन तत्परता से बाढ़ राहत कार्य में जुटी हुई हैं. इस क्रम अब तक 17 नाव का परिचालन किया जा रहा है. जबकि, बाढ़ ग्रसित लोगों के बीच 1948 पोलीथीन सीट का वितरण किया जा चूका है. इसके साथ ही लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने की खातिर 26 टैंकर के माध्यम से 169 बार भ्रमणशील रखकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, पशुपालकों को पशुओं के लिए 186 क्विंटल पशु चारा का वितरण किया जा चूका है. इसी तरह से लोगों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ सुविधा मुहैया कराये जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग मेडिकल टीम भ्रमणशील रहकर लोगों को दवा देने में जुटी है. एलपीजी गैस सिलेंडर , पानी के कारण हुई पथ और किनारे के नुकसान को कम करने के लिए लगभग 10 हजार जियो बैग आदि उपलब्ध कराया जा चुका है.
बाढ़ का पानी घटने के बावजूद परेशानियां बरकरार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
