हरेका में नये चिकित्सक का इसीआरकेयू ने किया स्वागत
हरनौत हरेका में नये डीएमओ डॉ लवली सिंह के पदस्थापन के पश्चात बुधवार को ईसीआरकेयू के शाखासचिव पूर्णानंद मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुस्तक देकर स्वागत किया गया.
बिहारशरीफ. हरनौत हरेका में नये डीएमओ डॉ लवली सिंह के पदस्थापन के पश्चात बुधवार को ईसीआरकेयू के शाखासचिव पूर्णानंद मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुस्तक देकर स्वागत किया गया. इससे पूर्व डॉ असीम अहमद पोस्टेड थे जिनका ट्रांसफर पटना स्थित सेंट्रल अस्पताल में किया गया है तथा वह हायर एजुकेशन लीव पर जाने वाले हैं. स्वागत सह विदाई के दौरान डॉ अहमद एवं डॉ करिश्मा भी उपस्थित रही. ईसीआरकेयू का प्रतिनिधि मंडल डॉ श्रीमति सिंह से मिलकर उन्हें कारखाना में चिकित्सा संबंधी परिस्थितियों से अवगत कराया तथा यूनियन के तरफ से उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. साथ ही यूनियन ने कारखाना में चिकित्सकीय जरूरत को पूर्ण करने में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी. प्रतिनिधि मंडल में शाखाध्यक्ष महेश महतो, कोषाध्यक्ष मनोज मिश्र, उपाध्यक्ष रंजीत, डीटीजीएम मंजय, शाखा पार्षद मृत्युंजय सहित सतीश, प्रभात, चन्दन, मधुरेंद्र, कवींद्र समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
