स्कूलों में 29 तक मनाया जायेगा भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा

जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में 15 से 29 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 15, 2026 9:24 PM

बिहारशरीफ. जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में 15 से 29 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो. शाहनवाज ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय समुदाय को भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से बचाव के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार जिले के सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, जिसके आलोक में इस वर्ष भी इसे विस्तारित रूप देते हुए पखवाड़ा के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण सत्र और अभ्यास आयोजित किए जाएंगे. विशेष रूप से 17 जनवरी को सुरक्षित शनिवार के तीसरे सप्ताह में भूकंप से संबंधित कौशल विकास, प्रशिक्षण एवं अभ्यास पर केंद्रित गतिविधियां कराई जाएंगी. उन्होंने जिले के सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि 17 जनवरी को भूकंप से बचाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए. इस कार्यशाला में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं छात्रों के अभिभावकों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि बच्चों के साथ-साथ समाज के अन्य वर्ग भी आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक हो सकें. भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के माध्यम से विद्यार्थियों को आपदा के समय सतर्कता, सुरक्षित व्यवहार और त्वरित प्रतिक्रिया के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी, जिससे भविष्य में किसी भी आपात स्थिति में जान-माल की क्षति को कम किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है