डुमरावां डबल मर्डर: पीड़ित परिवार से मिले सांसद

बीते रविवार को नालंदा जिले के डुमरावां गांव में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 10, 2025 9:33 PM

बिहारशरीफ. बीते रविवार को नालंदा जिले के डुमरावां गांव में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रदेश प्रभारी एवं जमुई सांसद अरुण भारती गुरुवार को पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. मीडिया से बातचीत में सांसद भारती ने कहा, यह घटना एक सामान्य आपसी विवाद या साधारण हत्या का मामला नहीं लगता. जिस तरह से दो दलित युवाओं एक 16 वर्षीय लड़के और एक 19 वर्षीय लड़की की बेरहमी से हत्या की गई है, उससे यह स्पष्ट है कि इसके पीछे गहरी साजिश और कुछ स्थानीय प्रभावशाली लोगों का हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले को केवल कानून-व्यवस्था की दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसमें सामाजिक न्याय का सवाल भी जुड़ा हुआ है. दलित परिवारों को न्याय मिलना ही चाहिए, यह हमारी राजनीतिक और नैतिक जिम्मेदारी है.

हरसंभव मदद का आश्वासन

सांसद अरुण भारती ने पीड़ित परिवारों को पार्टी की ओर से हरसंभव आर्थिक और प्रशासनिक मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा, इस दुख की घड़ी में लोजपा परिवार उनके साथ है. जो भी मदद संभव होगी, हम जरूर करेंगे.

दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, साक्ष्य जुटा रही है लोजपा

सांसद ने बताया कि लोजपा (रामविलास) की टीम इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े सभी साक्ष्य और सूचनाएं इकट्ठा कर रही है. हम प्रशासन को हर जरूरी जानकारी सौंपेंगे ताकि कोई भी दोषी बच न सके. साथ ही उन्होंने जनता से और राजनीतिक दलों से भी अपील की कि वे पुलिस अनुसंधान में किसी प्रकार की बाधा न डालें. अनुसंधान प्रक्रिया को स्वतंत्र रूप से चलने देना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है