बेलाव गांव में शराब के नशे में मारपीट, चार घायल

प्रखंड के बेलाव गांव में शनिवार की सुबह आंगनबाड़ी केंद्र के समीप गंभीर मारपीट की घटना हुई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 6, 2025 9:24 PM

बरबीघा. प्रखंड के बेलाव गांव में शनिवार की सुबह आंगनबाड़ी केंद्र के समीप गंभीर मारपीट की घटना हुई. सेविका राधिका कुमारी बच्चों को भोजन करा रही थीं, तभी गांव के वीरेंद्र पासवान, राजा पासवान, धीरज पासवान और रणधीर पासवान शराब के नशे में पहुंचकर उनके साथ मारपीट करने लगे. शोर सुनकर सहायिका उषा कुमारी पहुंचीं तो उन्हें भी पीटा गया. घटना देख राधिका कुमारी के ससुर मनोज पासवान और ननद रागिनी कुमारी भी पहुंचे, जिन पर भी हमला किया गया. आरोपियों ने राधिका का मंगलसूत्र और मनोज पासवान का सोने का लॉकेट भी छीन लिया. हल्ला होने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए, तब आरोपी फरार हो गए. घायलों को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. कई बार विवाद करने की बात भी पीड़ितों ने बताई. सूचना पर 112 पुलिस पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है