चकपर मतदान केंद्र सज-धज कर तैयार, मतदाताओं का इंतजार
छह नवंबर को होने वाले विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर राजगीर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की तैयारी अंतिम चरण में है.
राजगीर. छह नवंबर को होने वाले विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर राजगीर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की तैयारी अंतिम चरण में है. इसी क्रम में राजगीर विधानसभा क्षेत्र (सुरक्षित) के मध्य विद्यालय चकपर का मतदान केंद्र संख्या 286 पूरी तरह सज-धज कर मतदान के लिए तैयार कर दिया गया है. इस मतदान केन्द्र को मतदाताओं का इंतजार है. यह केंद्र ग्रामीण परिवेश के बीच होने के बावजूद आदर्श मतदान केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार यहां मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. केंद्र पर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप, शेड, बैठने की व्यवस्था तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्र परिसर को आकर्षक रूप से रंग रोगन करने के बाद सजाया – संवारा गया है, ताकि मतदाताओं को एक सुखद वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुभव हो सके. चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मियों की ओर से बताया गया कि चकपर मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों के बैठने की उचित व्यवस्था, इवीएम परीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था की भी पूरी तैयारी कर ली गई है. मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचने वाले मार्गों की मरम्मत व सफाई भी करायी गयी है. इस केंद्र पर कुल तीन पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. वहां लगभग 2800 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. केंद्र को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा मतदान जागरूकता स्लोगन व पोस्टर लगाये गये हैं. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए पर्याप्त पुलिस बल और माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की जाएगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की निरंतर निगरानी भी की जायेगी. अधिकारियों एवं कर्मियों का कहना है कि मतदाताओं को प्रेरित करने और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से जुटे हैं. चकपर का यह मतदान केंद्र अब पूरी तरह तैयार है. मतदाताओं के स्वागत के लिए उत्सुकता से प्रतीक्षारत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
