शारदीय नवरात्रा की आस्था में डूबी अस्थावां की धरती

ग्रामीण परिवेश में भी इस बार नवरात्र को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला. वैदिक मंत्रोच्चार और भक्तिमय वातावरण के बीच प्रखंड के विभिन्न गांवों और बाजारों में पारंपरिक विधि-विधान से कलश स्थापना की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 22, 2025 9:05 PM

अस्थावां. ग्रामीण परिवेश में भी इस बार नवरात्र को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला. वैदिक मंत्रोच्चार और भक्तिमय वातावरण के बीच प्रखंड के विभिन्न गांवों और बाजारों में पारंपरिक विधि-विधान से कलश स्थापना की गई. बाजार दुर्गा मंदिर, कोनंद दुर्गा स्थान, कालीस्थान, बहादुरपुर शिवालय परिसर, महमदपुर दुर्गा मंडप, सैदाबाद दुर्गा स्थान समेत कई अस्थायी पूजा पंडालों में मां दुर्गा की स्थापना के साथ ही भव्य आयोजन का शुभारंभ हुआ. हर ओर सजावट, झालरों और रोशनी से वातावरण अलौकिक लग रहा था. कलश स्थापना के साथ गूंज उठे जयकारे कलश स्थापना के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने “जय माता दी” के गगनभेदी नारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया. पूजा समितियों ने जानकारी दी है कि पूरे नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन संध्या आरती, भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सप्तमी से नवमी तक विशेष झांकियां निकाली जाएंगी, जिनमें मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को दर्शाया जाएगा. नवमी के दिन विधिवत हवन और कन्या पूजन का आयोजन होगा. प्रखंड प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक आयोजित कर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई है. सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल और थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने विभिन्न पूजा स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है