बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में डॉ ऋषभ का दौरा

जिले के बरबीघा विधानसभा से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी डॉ. ऋषभ कुमार शुक्रवार को क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे.इस दौरान उनके साथ नालंदा और शेखपुरा के जिला प्रभारी सागर पाटिल भी मौजूद रहे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 28, 2025 9:28 PM

बरबीघा. जिले के बरबीघा विधानसभा से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी डॉ. ऋषभ कुमार शुक्रवार को क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे.इस दौरान उनके साथ नालंदा और शेखपुरा के जिला प्रभारी सागर पाटिल भी मौजूद रहे.भ्रमण के दौरान डॉ. ऋषभ कुमार ने अम्बारी, नीमी, शेखो पुरसराय और महब्बतपुर गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनता से संवाद करते हुए कांग्रेस की नीतियों से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अगर आप लोग मुझे मौका देते हैं तो बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.इस मौके पर डॉ. ऋषभ कुमार ने कहा कि “बरबीघा की जनता लंबे समय से बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था की उम्मीद कर रही है.कांग्रेस पार्टी इस क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम बरबीघा में ट्रॉमा सेंटर खोलकर लोगों को त्वरित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएंगे. युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और महिलाओं के लिए सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं हमारी प्राथमिकता होंगी. यही कांग्रेस पार्टी ने इस बार जनहित में कई सारे जनहित योजनाओं को भी सरकार बनाने के बाद चालू करने का निर्णय लिया है. जिसमें माई-बहन मान योजना के तहत प्रदेश भर के सभी महिलाओं को 2500 प्रति माह भी दिया जाएगा. वहीं, सागर पाटिल ने बिहार और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता को सिर्फ जुमले के माध्यम से ठगा जा रहा है. चुनावी वर्ष में जनता को लॉलीपॉप बांट कर 5 वर्षों तक एनडीए के नेता और मंत्री मलाई खाते हैं. प्रदेश भर में युवाओं और महिलाओं की हालत काफी खराब हो चुकी है. सुशासन के राज्य में भी गुंडाराज खुलेआम हावी है.सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता खत्म हो ही गई है. इसलिए अब इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. भ्रमण के दौरान गांव-गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया और उम्मीद जताई कि कांग्रेस के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास की नई दिशा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है