डॉ राजीव बने मॉडल सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक
विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ़ राजीव रंजन कुमार को बिहारशरीफ मॉडल सदर अस्पताल का प्रभारी उपाधीक्षक बनाया गया है. नालंदा के सिविल सर्जन ने इस संबंध में विभागीय पत्र जारी कर यह जानकारी दी है.
बिहारशरीफ. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ़ राजीव रंजन कुमार को बिहारशरीफ मॉडल सदर अस्पताल का प्रभारी उपाधीक्षक बनाया गया है. नालंदा के सिविल सर्जन ने इस संबंध में विभागीय पत्र जारी कर यह जानकारी दी है. पत्र में कहा गया है कि अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी उपाधीक्षक डॉ़ कुमकुम कुमारी का 30 नवंबर को सेवानिवृति के पश्चात यह पद रिक्त हो रहा है. इसके कारण अस्पताल के विभिन्न कार्यों के सफल संचालन के लिये कार्यहित एवं जनहित में डॉ़ राजीव रंजन कुमार को प्रभारी उपाधीक्षक बनाया गया है जो 30 नवंबर से प्रभावी होगा. इस विभागीय पत्र की प्रतिलिपि सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा जिला पदाधिकारी, स्वास्थ्य सेवाएं, पटना के क्षेत्रीय अपर निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के कार्यपालक निदेशक एवं स्वास्थ्य विभाग, पटना के अपर मुख्य सचिव को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
