डॉ अभिनव कुमार को मिला निपुण शिक्षक पुरस्कार

मिशन निपुण बिहार के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षक डॉ अभिनव कुमार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेन्द्र के द्वारा सम्मानित किया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 23, 2025 8:34 PM

बिहारशरीफ. मिशन निपुण बिहार के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षक डॉ अभिनव कुमार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेन्द्र के द्वारा सम्मानित किया गया है. उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान मो शाहनवाज ने दी. उन्होंने बताया कि डा अभिनव कुमार सिलाव प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जूआफर बाजार के शिक्षक है. उन्होंने शिक्षा विभाग के मिशन निपुण योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन की है. उन्हें प्राथमिक शिक्षा निदेशक सह राज्य एफएलएन मिशन बिहार के निदेशक के श्रीमती साहिल के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी. राजेंद्र के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह नालंदा जिला के लिए बड़े ही गौरव की बात है. जिले में कई परिश्रमी शिक्षक अपनी योग्यता तथा शिक्षा के प्रति समर्पण से राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बनाए गए नवाचार एवं गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण निर्माण कला में उत्कृष्ट कार्य किए जाने को लेकर विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है. यह जिले के अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का कार्य है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने शिक्षक डॉ अभिनव कुमार को इस सफलता के लिए बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है