डीएम-एसपी ने केंद्रों का लिया जायजा
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आरिफ अहसन औए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बुधवार को शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां मिल रही बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया.
शेखपुरा. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आरिफ अहसन औए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बुधवार को शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां मिल रही बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शहर के तरछा मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिरिहिन्डा सहित बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र वीरपुर आदि का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर वहां की बुनियादी सुविधाओं, जैसे रैंप,शौचालय,पेयजल,मतदान केंद्रों में रोशनी की उपलब्धता, मतदान केंद्रों तक सुलभता से मतदाताओं के पहुंच आदि सुविधाओं का जायजा लिया. इस मौके पर डीएम ने वहां उपस्थित बीएलओ से ईसीआई नेट एप से संबंधित जानकारी के संबंध में जाना और उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिए. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा ईसीआई नेट एप नामक एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है,जो मतदान केंद्रों पर तैनात पीठासीन अधिकारी के लिए रिपोर्टिंग को अत्यंत सरल और तीव्र बना देगा. पीठासीन अधिकारी वोटर टर्न आउट ऐप के माध्यम से हर 2 घंटे पर होने वाले मतदान प्रतिशत के आंकड़े सीधे ईसीआई नेट पर दर्ज करेंगे. इससे चुनाव आयोग और जनता को वास्तविक समय में मतदान रुझानों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी.डीएम ने एप का प्रयोग करते हुए महत्वपूर्ण डाटा को सही समय पर अपलोड करने का निर्देश दिया. सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को सतत भ्रमणशील रहते हुए सभी बीएलओ से अनिवार्य रूप से डाउनलोड करा कर इसका उपयोग कराना सुनिश्चित करेंगे.इस अवसर पर डीडीसी,एडीएम के साथ साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
