डीजे और हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध रहेगा
जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.
बिहारशरीफ. जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दुर्गा पूजा एवं अन्य पर्व-त्यौहार को जिलेभर में शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न कराना था. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पूजा पंडालों के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. मूर्ति विसर्जन का निर्धारित रूट और समय पहले से तय रहेगा. प्रत्येक पंडाल से 20 वालंटियर की सूची (पहचान पत्र एवं मोबाइल नंबर सहित) देनी होगी. थाना और अनुमंडल स्तर पर नियमित शांति समिति की बैठकें होंगी. सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी एवं आवश्यकता अनुसार ड्रोन कैमरे लगाए जाएंगे. विसर्जन स्थल पर गोताखोर, बैरिकेडिंग और लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी. रात्रि पहरा देने वाले वालंटियर की पहचान जरूरी होगी. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्रों का भ्रमण और फ्लैग मार्च करेंगे. होटलों-लॉजों की जांच, सोशल मीडिया पर निगरानी तथा उपद्रवी तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गुंडा परेड कराई जाएगी एवं उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. लगातार गश्त और ट्रैफिक मैनेजमेंट सुनिश्चित होगा. हर्ष फायरिंग पर रोक, वाहन चेकिंग एवं “रोको-टोको ” अभियान चलाया जाएगा. छेड़खानी, अभद्र व्यवहार और आपत्तिजनक नारों पर विशेष नजर रखी जाएगी. सभी पंडालों में अग्निशमन की व्यवस्था अनिवार्य होगी. रावण दहन व प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ पर विशेष नियंत्रण रहेगा. मद्यनिषेध अंतर्गत शराब व स्पिरिट की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाएगा. संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई हेतु ब्रेथ एनालाइजर और मोटरसाइकिल क्यूआरटी का उपयोग होगा. लहेरिया बाइकर्स पर सख्ती एवं संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी. पूजा समितियों के शस्त्र लाइसेंसधारियों का सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा. बैठक में उपस्थित शांति समिति सदस्यों ने पूजा को सफल बनाने के लिए कई सुझाव दिए, जिनमें प्रमुख रूप से भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान. सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था. नंगे बिजली तारों की मरम्मत और ग्रामीण आगंतुकों के लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था. जगह-जगह हेल्थ कैंप, सड़क की मरम्मत और जाम से बचाव की व्यवस्था. ई-रिक्शा नियंत्रण, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता और गलत अफवाहों पर रोकथाम. विसर्जन स्थल पर गोताखोर, लाइटिंग व बैरिकेडिंग की पुख्ता व्यवस्था. अंत में जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से अपील की कि दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे और सद्भावना के माहौल में संपन्न हो. इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर निगम/नगर निकाय के पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं जिला शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
