विश्वविद्यालय में मनाया दीपावली महोत्सव

शहर के कटरा चौक स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में गुरुवार की शाम अलौकिक दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 16, 2025 10:32 PM

शेखपुरा.शहर के कटरा चौक स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में गुरुवार की शाम अलौकिक दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों के द्वारा मां लक्ष्मी, श्रीगणेश की चैतन्य झांकी प्रस्तुत की गई. इस मौके पर दरभंगा से आए राजयोगी लीला कांत भाई और बीके अन्नू बहन ने दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि दीपावली जागती जोत परमपिता परमात्मा ज्योतिलिंगम शिव द्वारा आत्माओं की ज्योति प्रज्वलित कर विश्व परिवर्तन का संस्मरण का यादगार पर्व है. दीपावली में घरों की सफाई के साथ-साथ हमें अपने अंदर की बुराइयों की भी सफाई करनी चाहिए. इस मौके पर प्रोफेसर डॉ रामाकांत सिंह, सुभाष भाई, अनिल भाई ,दिव्या बहन ,पूजा बहन सहित संस्था सभी भाई बहनों ने दीपोत्सव मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है