जिला स्तरीय रोल प्ले व लोकनृत्य प्रतियोगिता आज
जिले के सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नूरसराय में रोल प्ले तथा लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
बिहारशरीफ. जिले के सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नूरसराय में रोल प्ले तथा लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने दी. उन्होंने बताया कि रोल प्ले प्रतियोगिता में सिर्फ कक्षा 9 के विद्यार्थी शामिल होंगे जबकि लोक नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा 8 तथा 9 के विद्यार्थी शामिल किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से रोल प्ले प्रतियोगिता में पांच- पांच विद्यार्थी जबकि लोक नृत्य प्रतियोगिता में 6- 6 प्रतिभागी शामिल होंगे. उन्होंने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि उक्त प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए. जिला स्तर पर रोल प्ले तथा लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन डायट के बहुउद्देशीय सभागार में पुर्वाह्न 10:00 बजे अपराह्न से 04:00 बजे तक किया जायेगा. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यालय स्तर पर विजेता प्रतिभागी अपने विद्यालय के शिक्षक अथवा शिक्षिका के साथ उपस्थित होंगे. रोल प्ले प्रतियोगिता की थीम :- -स्वस्थ बढ़ना -भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य -पारस्परिक संबंध -मूल्य और जिम्मेदार नागरिकता -लैंगिक समानता -पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता -मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम और प्रबंधन -स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना -प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम -हिंसा और चोटों के खिलाफ सुरक्षा और सुरक्षा -इंटरनेट, गैजेट्स और मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना लोक नृत्य प्रतियोगिता के थीम:- -पर्यावरण का संरक्षण -स्वस्थ बढ़ना -भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य -पारस्परिक संबंध -मूल्य और जिम्मेदार नागरिकता -लैंगिक समानता -पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता -मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम और प्रबंधन -स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना -प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम -हिंसा और चोटों के खिलाफ सुरक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
