बिंद में जमाबंदी पर्चा का किया गया वितरण

स्थानीय प्रखंड में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलनेवाली महाअभियान की सफलता के लिए जमाबंदी का पर्चा वितरण किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 16, 2025 10:24 PM

बिंद (नालंदा). स्थानीय प्रखंड में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलनेवाली महाअभियान की सफलता के लिए जमाबंदी का पर्चा वितरण किया गया. किसानों के जमीन की त्रुटिरहित जमाबंदी में सुधार के लिए पर्चा वितरण महाअभियान चलाया जा रहा है. महाअभियान की शुरुआत सीओ रामायण कुमार ने किया. सीओ रामायण कुमार ने कहा कि ताजनीपुर, उतरथु, बिंद ,जहाना व कथराही पंचायत में जमाबंदी का कागजात वितरण किया जा रहा है. अभियान के पहले दिन करीब 4 सौ रैयतों को जमाबंदी पर्चा उपलब्ध कराया गया है. महाअभियान में रैयतों के भूमि अभिलेखों में मौजूद गलतियों को सुधारकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अप-टू-डेट किया जाएगा. भूमि संबंधी गलतियों में सुधार होने से भूमि विवाद के मामलों में कमी आएगी. रैयताें की वैसी जमीन जो अभी तक मृत पूर्वजों के नाम दर्ज हैं, ऐसे मामलों में बेटों-पोतों के नाम से नई जमाबंदी तैयार की जाएगी. अभियान में राजस्व पदाधिकारी अर्चना यादव, सीआई अनुज लाल रवि, कर्मचारी मनोरंजन कुमार, रिंटू कुमार, अमित कुमार, अमीन पिंटू पंडित शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है