मछली पकड़ने को लेकर दो गांवों में विवाद
स्थानीय थाना क्षेत्र के भिखनपुर गांव और चण्डी थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा गांव के बीच शनिवार को मछली पकड़ने को लेकर विवाद बढ़ गया.
थरथरी. स्थानीय थाना क्षेत्र के भिखनपुर गांव और चण्डी थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा गांव के बीच शनिवार को मछली पकड़ने को लेकर विवाद बढ़ गया. बताया जाता है कि भिखनपुर गांव के मोन कुमार एवं उदय कुमार के खेत में नोनिया विगहा गांव बाले चौहन के पुत्र मछली पकड़ रहे थे. मना करने पर विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों के बच्चों के बीच मारपीट हो गई. इसी बात को लेकर रविवार को दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नोनिया विगहा के बच्चों ने समूह बनाकर भिखनपुर गांव चढ़कर गोलीबारी की. हालांकि थरथरी पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है. बाद में दोनों गांवों के बुद्धिजीवियों एवं ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया, लेकिन अभी भी दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
