मध्यस्थता अभियान कार्यक्रम पर चर्चा
सभी तालुका न्यायालयों एवं जिला न्यायालयों में मामलों के समाधान के लिए 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को हिलसा व्यवहार न्यायालय के सभागार कक्ष में न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई.
हिलसा. सभी तालुका न्यायालयों एवं जिला न्यायालयों में मामलों के समाधान के लिए 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को हिलसा व्यवहार न्यायालय के सभागार कक्ष में न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता हिलसा के प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश सह हिलसा अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एके पांडेय ने किया. बैठक में उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों को बिहार राज्य विधिक सेवा समिति के निर्देश के बारे में जानकारी देते हुए 20 जुलाई तक मध्यस्थता के लिए मध्यस्थता केंद्र बिहार शरीफ में भेजे गए वाद की सूची विहित प्रपत्र यथाशीघ्र उपलब्ध कराने को कहा जिससे निश्चित समय तक बिहार राज्य विधिक सेवा समिति को संबंधित सूचना प्रदान की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
