नप सामान्य बोर्ड की बैठक में विकास पर हुई चर्चा
नगर परिषद हिलसा के सभागार में शनिवार को साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद धनंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया भी उपस्थित रहे.
हिलसा पूर्व बाईपास का निर्माण होगा चल सांसद कौशलेंद्र कुमार हिलसा. नगर परिषद हिलसा के सभागार में शनिवार को साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद धनंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया भी उपस्थित रहे. बैठक में नगर की चहुमुखी विकास को लेकर चर्चा करने के साथ नगर में चल रहे विकास कार्यो की भी समीक्षा किया गया. नगर की चहुमुखी विकास के लिए प्रयासरत है हर क्षेत्र में विकास का काम हो रहा है विकास के मामले में सभी वार्डो को एक सामान्य देखा जा रहा किसी भी वार्ड विकास से उपेक्षित न रह जाय इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सरकार की जो भी योजना आ रही है उसे शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. बैठक के उपरांत गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में आवश्यकता के अनुसार दो – दो चापाकल स्थापित करने एव पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने, जबकि हर वार्ड के विकास पर पूर्व में ली गई 15 लाख का योजनाओं का निविदा प्रकाशित करने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. इसके अलावे नगर में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु नगर क्षेत्र अंतर्गत हाईमास्क लगाने हेतु स्थान चिन्हित करने के लिए कमेटी गठित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. वही स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु सभी वार्ड पार्षद के द्वारा सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. शहर के क्षेत्र अंतर्गत पार्क एवं जीम निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करने हेतु कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. सभी वार्डों में आवश्यकता अनुसार नल का स्लैब निर्माण करने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इसके अलावे योजनाओं को ससमय पूर्ण नहीं करने वाले संवेदकों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने एवं पूर्व की लंबित योजनाओं का कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल – 2 से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित योजनाओं का शीघ्र निष्पादन करने का निर्णय लिया गया है. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद हिलसा के पश्चिमी बाईपास का निर्माण कराया गया है जबकि हिलसा पूर्वी बाईपास का निर्माण का कार्य किया जाएगा. हालांकि बैठक के दौरान सवाल एवं जवाब में वार्ड परिषद में सांसद के प्रति रोष देखने को मिला है. विजय कुमार विजेता विभिन्न वार्डों का योजना का आय एवं खर्च की मांगने का काम किया है. बैठक में सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, उप मुख्य पार्षद दुर्गा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद, प्रधान सहायक अलवेला प्रसाद, पिंटू यादव, उपमुख पार्षद दुर्गा कुमारी, वार्ड पार्षद विजय कुमार विजेता, कुमारी कंचन सिन्हा, संतोष कुमार गुप्ता, राकेश कुमार शर्मा, रीना देवी, बिंदु कुमारी, सिंधु कुमारी, किरण रावत, निरंजन बीणा कुमारी, रीना कुमारी निरंजन कुमार, शैलेंद्र कुमार,सकलदीप चौधरी, पम्मी कुमारी, शमशेर आलम,तबस्सुम प्रवीण, सरिता देवी, उर्मिला देवी, रंजू देवी, सहित वार्ड पार्षद मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
