खाद्यान्न की गुणवत्ता व कमतौल पर नाराजगी
चंडी प्रखंड के कार्यशाला भवन में गुरुवार को खाद्यान्न वितरण प्रणाली से जुड़ी शिकायतों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
चंडी. चंडी प्रखंड के कार्यशाला भवन में गुरुवार को खाद्यान्न वितरण प्रणाली से जुड़ी शिकायतों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अपर जिला प्रबंधक अजय कुमार ने की. बैठक में कई जन वितरण प्रणाली के डीलर उपस्थित थे, जिन्होंने डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था में हो रही गड़बड़ियों पर नाराजगी व्यक्त की. डीलरों ने आरोप लगाया कि गोदाम से खाद्यान्न की आपूर्ति के दौरान गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्हें अक्सर कम वजन में खाद्यान्न प्राप्त होता है, जिससे लाभुकों के बीच असंतोष की स्थिति उत्पन्न होती है. डीलरों ने यह भी कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद गोदाम प्रबंधक द्वारा सुधार नहीं किया जा रहा है. इस पर अपर जिला प्रबंधक अजय कुमार ने कहा कि किसी भी स्थिति में खाद्यान्न की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने गोदाम प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी विक्रेताओं को निर्धारित मात्रा में तथा गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए. यदि भविष्य में कमतौल या निम्न गुणवत्ता का मामला पाया गया, तो संबंधित कर्मी एवं आपूर्ति एजेंसी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि खाद्यान्न वितरण प्रणाली की पारदर्शिता बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इसलिए डीलर यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पाते हैं, तो उसकी सूचना सीधे उन्हें या जिला आपूर्ति विभाग को दें. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में जन वितरण प्रणाली के डीलर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
