पोखर में डूबने से दिव्यांग की मौत

केवटी थाना क्षेत्र के डीह निज़ामत गांव में मंगलवार को एक दिव्यांग व्यक्ति की पोखरा में डूबने से मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 8, 2025 9:11 PM

शेखपुरा. केवटी थाना क्षेत्र के डीह निज़ामत गांव में मंगलवार को एक दिव्यांग व्यक्ति की पोखरा में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव निवासी रामलखन रविदास के 40 वर्षीय पुत्र विजय रविदास के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि विजय पैर और हाथ से दिव्यांग था. रोजाना की तरह वह सुबह घर के पास स्थित पोखरा पर शौच के बाद हाथ-पैर धोने गया था. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पोखरा में फिसलकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही केवटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से पूरे गाँव में शोक का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है