दिनकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की 117 वीं जयंती के मौके पर बरबीघा प्लस टू स्कूल में धूमधाम से जयंती समारोह का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 12, 2025 9:29 PM

शेखपुरा. राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की 117 वीं जयंती के मौके पर बरबीघा प्लस टू स्कूल में धूमधाम से जयंती समारोह का आयोजन किया गया. दिनकर स्मृति विकास समिति सिमरिया के तत्वाधान में 13 दिवसीय जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह के पहले दिन विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक आचार्य गोपाल ने किया.विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर आगत- अतिथियों का स्वागत किया. आगत अतिथियों को विद्यालय का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. आचार्य गोपाल ने स्वलिखित पुस्तक सम्मान स्वरूप अतिथियों को भेंट किया. इस मौके पर वक्ताओं ने दिनकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी ने कहा कि दिनकर साहित्य में आमजन की पीड़ा के साथ उनका समाधान भी है. युवा पीढ़ी को इसे आत्मसात करने की जरूरत है. दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने कहा कि दिनकर साहित्य हमेशा समाज के लिए प्रासांगिक रहेगा. मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, रामनाथ सिंह, जीतेन्द्र झा, गौरव कुमार, ए के मनीष, विनोद बिहारी आदि ने समारोह को सम्बोधित किया. आचार्य गोपाल ने दिनकर जी की जीवनी पर कविता का पाठ किया तथा अंत में हास्य कविता सुनाकर सभी को खूब हंसाया. कार्यक्रम में विद्यालय के दर्जन भर बच्चों में शामिल सरगम राज,अंजलि कुमारी, शालिनी कुमारी, अदिति कुमारी, साहिल शर्मा इत्यादि ने दिनकर की कविताओं का पाठ किया. मौके पर स्कूली बच्चे व अभिभावक मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव प्रदीप कुमार ने किया.विदित हो कि दिनकर जयंती समारोह का समापन 24 सितंबर को दिनकर की जन्मभूमि सिमरिया में होगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार आयोजित परिचर्चा में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है