विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने किया जेल का औचक निरीक्षण, दिये कई निर्देश
जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा के सचिव रीतू कुमारी ने मंगलवार को मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. रूटीन निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को कई निर्देश दिये.
शेखपुरा.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा के सचिव रीतू कुमारी ने मंगलवार को मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. रूटीन निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को कई निर्देश दिये. अपने कार्यकाल के अंतिम निरीक्षण के क्रम में वह जेल के सभी वार्डों का बारी-बारी से निरीक्षण किया. जेल के अंदर भोजनालय और अस्पताल का भी निरीक्षण किया. निरीक्षक के क्रम में उनके साथ जेल अधीक्षक बाबूलाल सिंह, उपाधीक्षक अभिनंदन कुमार आदि भी साथ-साथ मौजूद रहे. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि जेल के महिला वार्ड में कुल 11 महिला बंदी रह रहे हैं. जानकारी प्राप्त करने पर जेल अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में कोई भी गंभीर बीमारी से पीड़ित बंदी जेल में बंद नहीं है. साथ ही कोई भी ऐसा बंदी नहीं है जिनका मुकदमा में कोई वकील नहीं है. प्राधिकार के सचिव ने सभी कैदियों से उनको जेल के अंदर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्हें प्राधिकार के तरफ से मिलने वाले सभी मुक्त सुविधाओं के बारे में भी जानकारी देने का काम किया. प्राधिकार के सचिव रितु कुमारी का यहां से तबादला हो गया है. अब उनके स्थान पर प्राधिकार के नए सचिव कार्यभार संभालेंगे. इसलिए यह इनका अंतिम निरीक्षण माना जा रहा है.दो पक्षों ने एक दुसरे दर्ज करायी प्राथमिकीथरथरी. मारपीट के मामले में दो पक्षों के दवारा एक दुसरे पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. थाना क्षेत्र के झुलन विगहा गांव निवासी सुदामा कुमार की 27 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी ने अजब लाल समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज करायी है, तो दूसरे पक्ष अरविंद कुमार उर्फ मुखिया की 38 वर्षीय पत्नी अंजु देवी ने अरविंद कुमार समेत दस पर थरथरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर मारपीट गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. इधर थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुई है. जांच कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवार्ई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
