महाअष्टमी पर दुर्गापूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु
चैत्र नवरात्र के सातवें दिन शनिवार को मां दुर्गा के भक्तों तथा श्रद्धालुओं के द्वारा उनके आठवें स्वरूप माता महागौरी की अराधना की गई. इस अवसर पर शहर के सभी पूजा पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ते रही.
बिहारशरीफ. चैत्र नवरात्र के सातवें दिन शनिवार को मां दुर्गा के भक्तों तथा श्रद्धालुओं के द्वारा उनके आठवें स्वरूप माता महागौरी की अराधना की गई. इस अवसर पर शहर के सभी पूजा पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ते रही. इस वर्ष भी शहर के भरावपर, सोहसराय, डाक बंगला मोड़, बंधु बाजार, राणा विगहा, खासगंज समेत कई स्थानों पर माता की भव्य और आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. सभी पूजा पंडालों के पास सुबह से ही माता का दर्शन पूजन तथा गोद भराई के लिए महिलाओं की लंबी- लंबी कतारें लगी रही. इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा माता को अरवा चावल, पान के पत्ते, कसैली, द्रव्य, फल- फूल, चुनरी, नारियल आदि अर्पित किए गए. दिनोभर पूजा पंडालों के आसपास भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा. पंडालों के आस पास प्रसाद तथा पूजन सामग्री की अस्थाई दुकानों के साथ-साथ अन्य प्रकार की अस्थाई दुकानें खुली रही. इससे पंडालों के आस पास मेला जैसा माहौल बना रहा. शाम ढलते ही बड़ी संख्या में महिलाएं पूजा पंडालों के निकट भजन कीर्तन कर तथा देवी गीतों के माध्यम से मां का गुणगान करते रही . लोग माता से सुख-शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. चारों ओर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है. रविवार को चैत्र दशहरे की नौवे के दिन हवन -यज्ञ के साथ-साथ कन्या पूजन तथा अन्य अनुष्ठान किए जाएंगे. सोमवार को चैत्र दशहरे की विजया दशमी मनाई जाएगी. पुलिस प्रशासन चौकस:-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
