मड़रो गांव में कलशयात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु

प्रखंड के हजरतपुर मड़रो पंचायत अंतर्गत मड़रो गांव में 24 घंटे के अखंड रामधुनी यज्ञ की शुरुआत भक्तिमय माहौल में हुई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 2, 2025 9:24 PM

अरियरी. प्रखंड के हजरतपुर मड़रो पंचायत अंतर्गत मड़रो गांव में 24 घंटे के अखंड रामधुनी यज्ञ की शुरुआत भक्तिमय माहौल में हुई. इस अवसर पर 108 कन्याओं ने माथे पर कलश रख भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा देवी स्थान से प्रारंभ होकर धर्मपुर गांव के तालाब से जल भरकर वृंदावन गांव होते हुए पुनः देवी स्थान जगसला पर पहुंची, जहां इसका समापन हुआ. पूरे मार्ग में “हरे राम-हरे कृष्ण” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा. ग्रामीणों ने बताया कि यह यज्ञ गांव में शांति, सुख और समृद्धि के लिए आयोजित किया गया है. कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है