नीतीश सरकार में विकास ही मुख्य एजेंडा : मंत्री
क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार तथा सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा रविवार को बेन प्रखंड के विभिन्न सात सड़कों का कार्यारंभ किया गया.
बिहारशरीफ. क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार तथा सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा रविवार को बेन प्रखंड के विभिन्न सात सड़कों का कार्यारंभ किया गया. इस अवसर पर एनएच-82 सिलाव नहर पर से धाना बिगहा माधोपुर से अकौना भाया करजारा गांव तक सड़क निर्माण, जंघारो अकौना पथ से मिर्ज़ापुर तक, एकसारा पंचायत में सरकार भवन के उत्तर से एकसारा गांव मे सामुदायक भवन तक सड़क निर्माण,बिहार एकसारा पथ से सैदपुर भाया एकसारा तक सड़क निर्माण, बिहार शरीफ एकगरसराय पथ से करण बिगहा मोड़ से बड़ी आँट तक भाया करन बिगहा, छोटी आँट जोगा बिगहा तक सड़क निर्माण,विसुनपुर से महमद पूर तक सड़क निर्माण, बड़ी आँट से महमद पुर भाया चन्द्र बिगहा तक सड़क निर्माण तथा ग्राम जोगा बिगहा मे मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत पीसीसी ढलाई का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ है. खेतों तक बिजली पहुंचाकर सुखे से निपटने में राज्य के किसानों को मदद की गई है. यह सरकार की सिंचाई के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज से 20 साल पहले बिहार में बिजली, पानी के लिए भी लोग तरसते थे. स्कूलों की हालत भी जर्जर थी, लेकिन आज स्थिति बदल गई है.अब राज्य में 24 घंटे बिजली है, हर घर नल का पानी पहुँच रहा है,स्कूलों में पढ़ाई अच्छी हो रही है. ””””””””बिहार के बदलाव”””””””” की कहानी बिहार के लोगो की जुबानी सुनी जाती है. बिहार की जनता इसकी सबसे बड़ी गवाह है. नीतीश कुमार के ऐतिहासिक फैसलों ने बेटियों की ज़िन्दगी बदली है.आज बिहार की बेटियाँ आत्मनिर्भर हैं, सशक्त हैं. आज वह वर्दी में समाज को सुरक्षा दे रही हैं. यह बदलते बिहार का प्रतिबिंब है.लड़कियों के मन में,समाज में जो विश्वास कायम किया है,वो अद्भुत है. नीतीश कुमार के लिए विकास ही एजेंडा है. वे न्याय के साथ सबके विकास की नीति पर राजनीति करते हैं.अब जब चुनाव नजदीक है, बिहारवासियों के पास फिर से विकास और स्वच्छ राजनीति पर मुहर लगाने का अवसर है. तब विपक्ष अपनी गोल-मोल बातें और लुभावने वादों से फिर से उसी जंगलराज को वापस लाने की साजिश रच रहा है. ऐसे लोगों से बिहार के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. अब आगे और भी काम करना है. हमारी सरकार ने आपके लिए काम किया है अब बिहार की जनता को साथ देना है और काम की मजदूरी देनी है. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि 2005 के बाद बिहार ने सुशासन का एक नया अध्याय लिखा.अंधेरे से उजाले तक,भय से विश्वास तक, पिछड़ेपन से प्रगति तक. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द पटेल, जिला प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव, त्रिनयन कुमार, जदयू नेता मुन्ना कुमार, जयराम सिंह, प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, राजा मुखिया, सोहित पटेल, अनिल प्रसाद, टुनटुन सिंह, जीतेन्द्र सिंह, जीतू मुखिया, उत्तम पटेल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
