धूप निकलने के बावजूद ठंड से नहीं मिली राहत

जिले में गुरुवार को सुबह की कड़ाके की ठंड के बाद दोपहर में थोड़ी धूप जरूर निकली, लेकिन इससे लोगों को ठंड से खास राहत नहीं मिल सकी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 8, 2026 9:40 PM

बिहारशरीफ. जिले में गुरुवार को सुबह की कड़ाके की ठंड के बाद दोपहर में थोड़ी धूप जरूर निकली, लेकिन इससे लोगों को ठंड से खास राहत नहीं मिल सकी. सुबह से ही शीतलहर का असर बना रहा जो दोपहर तक जारी रहा. इससे आम जनजीवन प्रभावित रहा. ठंड के कारण लोग देर तक घरों में दुबके रहे और सड़कों पर आवाजाही कम नजर आई. सुबह के समय ठंड इतनी अधिक थी कि लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते दिखे. दोपहर के समय सूर्यदेव के दर्शन होने से कुछ घंटों के लिए हल्की राहत जरूर मिली. धूप निकलने पर लोग घरों की छतों, आंगनों और सड़कों के किनारे बैठकर तापते नजर आए. हालांकि धूप की तपिश कमजोर रहने तथा ठंडी पछुआ हवा के कारण ठंड पूरी तरह से दूर नहीं हो सकी. दोपहर तक भी ठंडी हवा चलती रही, जिससे लोगों को कंपकंपी का एहसास बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा. तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होने से ठंड का असर पूरे दिन महसूस किया गया. शाम ढलते ही एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई और सर्दी का प्रकोप पहले से अधिक महसूस होने लगा. ठंड का असर सबसे ज्यादा बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों पर देखा जा रहा है. सरकारी अस्पतालों में सर्दी, खांसी, ठंड और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, गरीब और असहाय लोग अलाव के सहारे ठंड से बचाव करते नजर आए. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल ठंड से पूरी तरह राहत मिलने की संभावना कम है. आने वाले दिनों में सुबह और शाम के समय ठिठुरन बनी रह सकती है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने, गर्म कपड़ों का उपयोग करने और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है