मुहाने नदी से पानी छोड़ने की मांग

अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष मुनीलाल यादव ने विधायक संदीप सौरव और विधान परिषद सदस्य शशि यादव को पत्र लिखकर मुहाने नदी का मुंह खोलने का मुद्दा सदन में उठाने की मांग की है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 23, 2025 9:23 PM

थरथरी. अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष मुनीलाल यादव ने विधायक संदीप सौरव और विधान परिषद सदस्य शशि यादव को पत्र लिखकर मुहाने नदी का मुंह खोलने का मुद्दा सदन में उठाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि जहानाबाद में फल्गु नदी से उदेरा स्थान पर मुहाने नदी का मुंह वर्षों से बंद है, जिससे नालंदा जिले के इस्लामपुर, हिलसा, परवलपुर, बेन, थरथरी, चंडी, नगरनौसा व हरनौत के किसानों की सिंचाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. नदी में पानी नहीं आने से न केवल सिंचाई ठप हो गई है, बल्कि चापाकल और कुओं का जलस्तर भी गिर गया है। वहीं, लोकायन नदी तक बांध टूटने से बाढ़ की समस्या भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि यदि नदी का मुंह खोला जाए और जल का समुचित बंटवारा हो, तो सूखा और बाढ़ दोनों समस्याओं से राहत मिल सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने अब तक मुहाने नदी के तटबंध और बियर निर्माण पर 540 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, लेकिन किसानों को इसका कोई व्यावहारिक लाभ नहीं मिला है. महासभा ने सरकार से शीघ्र ठोस कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है