कचरा भंडारण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग

हरनौत नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बबीता देवी ने कचरा भंडारण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर नालंदा डीएम को आवेदन सौंपा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 7, 2025 9:40 PM

बिहारशरीफ. हरनौत नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बबीता देवी ने कचरा भंडारण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर नालंदा डीएम को आवेदन सौंपा है. मुख्य पार्षद ने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि पहले लोहारा मौजा स्थित नदी किनारे (जोरारपुर मार्ग पर) सीओ द्वारा गैर-मजरूआ जमीन कचरा भंडारण के लिए उपलब्ध कराई गई थी. लेकिन वहां ग्रामीणों के विरोध के कारण उस स्थल पर भंडारण रोकना पड़ा. इसके बाद मौखिक आदेश से वहां कचरा डालना बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कचरा हरनौत नगर पंचायत के वार्ड संख्या 17 में, हरनौत रेलवे स्टेशन से लगभग 300 मीटर दक्षिण आम गैर-मजरूआ जमीन पर फेंका जा रहा है. यहां भी स्थानीय लोगों के विरोध के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. मुख्य पार्षद ने बताया कि सीओ को कई बार पत्र भेजकर वैकल्पिक जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने डीएम से जल्द समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है