डॉक्टर रत्नप्पा की प्रतिमा स्थापित करने की मांग
प्रजापति जिला समन्वय समिति की ओर से डॉक्टर रत्नप्पा कुम्हार की जयंती शहर के तीनमुहाई स्थित एक सभागार में मनाई गई.
शेखपुरा. प्रजापति जिला समन्वय समिति की ओर से डॉक्टर रत्नप्पा कुम्हार की जयंती शहर के तीनमुहाई स्थित एक सभागार में मनाई गई. इसके समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष जवाहर पंडित, उपाध्यक्ष वालेश्वर पंडित,सचिव अधिवक्ता राजकुमार पंडित, कमलेश पंडित, दिनेश पंडित पिंटू पंडित, रामाश्रय पंडित,धर्मेन्द्र पंडित सहित अन्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर सबसे पहले डॉक्टर रत्नप्पा कुम्हार की तस्वीर पर फुल माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया. प्रजापति समन्वय समिति ने शेखपुरा के प्रमुख चौक पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडर की तरह डॉक्टर रत्नप्पा कुम्हार की आदमकद प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग की गई. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संविधान सभा के सचिव रहे डॉ रत्नप्पा कुम्हार के सच्ची श्रद्धाजली होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
